Nifty Future Trading Tips Provider | Latest News And Equity Market Details 12 June 2014

Posted by Unknown on 04:05 with 1 comment
stock commodity tips



सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा, 7650 पर बंद निफ्टी

आखिरी कारोबार में आई खरीदारी की वजह से बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 25576 और निफ्टी 23 अंक चढ़कर 7650 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी तक की बढ़त आई

इंफोसिस में बड़े बदलाव, शेयर में क्या करें

एंजेल ब्रोकिंग के मयूरेश जोशी का कहना है कि इंफोसिस के नए सीईओ के नाम पर असमंजस खत्म हो गया है और ये कंपनी के लिए अच्छा संकेत है। साथ ही विशाल सिक्का प्रोडक्ट बैकग्राउंड से आने के चलते उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। उनकी नेतृत्व क्षमता अच्छी है और उनके साथ से इंफोसिस के कर्मचारियों को अच्छा सहारा मिलेगा।  वित्त वर्ष 2016 में इंफोसिस का ईपीएस 236 रुपये हो सकता है और लक्ष्य 3650 रुपये का हो सकता है। अगर फिलहाल शेयर में कोई भी गिरावट आती है तो खरीदारी करनी चाहिए।

विशाल सिक्का होंगे इंफोसिस के नए सीईओ
इंफोसिस ने विशाल सिक्का को नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। 1 अगस्त से विशाल सिक्का इंफोसिस के सीईओ और एमडी का पद संभालेंगे। पहली बार किसी नॉन-फाउंडर सीईओ के हाथ में इंफोसिस की कमान दी गई है।

keep update your trading with our profitable trading tips nd free trial service.NIFTY TIPS, FREE OPTION TIPS. STOCK OPTION TIPS