SENSEX | NIFTY | EQUITY MARKET | COMMODITY MARKET | MCX | NCDEX| TRADING TIPS 24 JUNE 2014

Posted by Unknown on 22:58 with 1 comment

STOCK COMMODITY TIPS

 

सेंसेक्स 300 अंक उछला, मिडकैप 1% चढ़े


तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला। निफ्टी 7570 के ऊपर पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी बढ़ी है।

सुबह 10:26 बजे, सेंसेक्स 286 अंक चढ़कर 25317 और निफ्टी 73 अंक चढ़कर 7567 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 1-1.5 फीसदी की तेजी है।

 मुनाफा कमाने के लिए कहां करें निवेश


विकास खेमानी का कहना है कि वैश्विक कारणों की वजह से हाल में बाजार में गिरावट आई है। अगर बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो वो इराक संकट या वैश्विक कारणों की वजह से होगी। हालांकि, निफ्टी का 7150-7200 के नीचे जाने की संभावना नहीं है। निवेशकों को बाजार की हर गिरावट को खरीदारी का मौका समझना चाहिए।


किन शेयरों पर आज रखें नजर

  किन शेयरों में आज दिखेगी खबरों की वजह से हलचल


सेल

माना जा रहा है कि सेल झारखंड के सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट के 35000 करोड़ रुपये के रिवाइवल प्रोजेक्ट को वापस कर सकती है।

पावर ग्रिड

पावर ग्रिड के बोर्ड ने 2 प्रोजेक्ट में 5550 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

एलएंडटी/टाटा स्टील/अदानी पोर्ट

एलएंडटी और टाटा स्टील धर्मा पोर्ट की बिक्री की प्रक्रिया पूरी की है।

महिंद्रा सीआईई ऑटो

महिंद्रा सीआईई ऑटो के शेयरधारकों के कंपनी के साथ 5 सब्सिडियरी के मर्जर को मंजूरी दी है।

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों ने गिरवी रखे 12.2 लाख शेयर छुड़ाए हैं।

बजाज हिंदुस्तान

बजाज हिंदुस्तान ने 1.77 करोड़ डॉलर के एफसीसीबी का भुगतान किया है।

यूनिटेक

एनएसई पर यूनिटेक के 42.5 लाख शेयरों की 32.95-34.15 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील हुई है।

टाटा स्टील/जिंदल स्टील/जेएसडब्ल्यू स्टील

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खनन, स्टील और एमएसएमई मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे।

ओएनजीसी/ऑयल इंडिया

माना जा रहा है अगले 1-2 दिन में सरकार गैस की नई कीमतें तय कर सकती है

click here for more details of stock market STOCK FUTURE TIPS, STOCK OPTION TIPS, STOCK COMMODITY TIPS