Stock Future Tips | Stock News | Nifty Tips| Commodity Tips | Gold | Silver| 27 June 2014

Posted by Unknown on 22:16 with 1 comment
stock future tips
 
बाजार में 0.4% की तेजी, सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा
बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई है। एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी की बदौलत बाजार दौड़ लगा रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 114.24 अंक यानि 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 25176 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.65 अंक यानि 0.48 फीसदी चढ़कर 7528 के स्तर पर आ गया है।


आज किन शेयरों पर रखें नजर

आइये जानते हैं आज कौन से हैं वो शेयर जो बाजार का चाल पर असर डाल सकते हैं।

टीसीएस

आज कंपनी की 19वीं एजीएम होगी।

अशोक लेलैंड

शेयरधारकों ने क्यूआईपी के लिए मंजूरी दे दी है। क्यूआईपी का फ्लोर प्राइस 34.30 रुपये रखा गया है और क्यूआईपी के जरिए 600-700 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

रैनबैक्सी लैबोरेटरीज

कंपनी को यूएस एफडीए से हाई ब्लडप्रेशर की दवा वलसर्टन के लिए मंजूरी मिल गई है।

कोल इंडिया

कोयला मंत्री कोल इंडिया के अधिकारियों से आज मुलाकात करेंगे।

माइनिंग, मेटल, टैक्सटाइल्स कंपनियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइनिंग, मेटल, एमएसएमई सचिवों और मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। माइनिंग, मेटल, एमएसएमई सेक्टर की दिक्कतों पर रोडमैप पर चर्चा होगी।

डीएफएफएचडीआईएल

ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी राज्यों के मंत्रियों से जमीन अधिग्रहण बिल पर चर्चा करेंगे।

अरविंद

मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर ने अरविंद के 13.44 लाख शेयर 233.69 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं। मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर ने अरविंद के 14.36 लाख शेयर 233.41 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं। वहीं ग्लोब कैपिटल मार्केट्स ने अरविंद के 14.55 लाख शेयर 232.37 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं। 

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस

क्विनटैसेंस मॉरीशस वैस्ट फंड ने एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के 15 लाख शेयर 278 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं। वहीं वैस्टब्रिज वैंचर्स ने अरविंद के 11.74 लाख शेयर 278 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।