Share Market Tips For Intraday | Commodity Tips | Equity Tips 20 June 2014

Posted by Unknown on 00:06 with No comments

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में सुस्ती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की चाल सुस्त हो गई है। नायमैक्स पर क्रूड 106 डॉलर पर आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 6,425 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस का भाव 0.25 फीसदी गिरकर 276.5 रुपये के नीचे आ गया है

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 44000, स्टॉपलॉस - 43800 और लक्ष्य - 44700
कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 6410, स्टॉपलॉस - 6370 और लक्ष्य - 6480
नैचुरल गैस एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 275, स्टॉपलॉस - 270 और लक्ष्य - 280
कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 410, स्टॉपलॉस - 407 और लक्ष्य - 415
एल्युमिनियम एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 111, स्टॉपलॉस - 110 और लक्ष्य - 113
निकेल एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 1120, स्टॉपलॉस - 1100 और लक्ष्य - 1150
मॉनसून की इस चाल का कमोडिटी बाजार पर भी असर दिखा है। चने में दबाव बढ़ गया है। चने का जुलाई वायदा करीब 1.5 फीसदी गिरकर 2,800 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चने का जून वायदा 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। आज चने के जून वायदा की एक्सपायरी है।
सोने में जोरदार तेजी आई है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1316 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। चांदी भी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 21 डॉलर के करीब है।
इराक संकट की वजह से कच्चे तेल में भी बढ़त दिख रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 106 डॉलर के ऊपर है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 115 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।

जिंक: खरीदें- 129, स्टॉपलॉस - 128, लक्ष्य - 131

keep update your trading with our profitable trading tips and free trial service.NIFTY TIPS, FREE OPTION TIPS. STOCK OPTION TIPS