nifty tips | nifty future tips | commodity tips 29 sept 2014

Posted by Unknown on 01:46 with 3 comments
nifty tips
ठंडी शुरुआत के बाद सेंसेक्स में हल्की बढ़त

आज सुबह हल्की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में सपाट रुझान दिखा रहा है।

सुबह करीब 9.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 40 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 26,666 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) केवल 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बस लौटा ही है। हालाँकि छोटे-मँझोले सूचकांकों ने अच्छी शुरुआत की है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.75% की बढ़त दिख रही है, जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.26% तेजी पर चल रहा है। इसी तरह बीएसई मिडकैप में लगभग 1% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.32% की मजबूती है। 

विभिन्न क्षेत्रों के सूचकांकों में बीएसई हेल्थकेयर 1.63% की उछाल के साथ चल रहा है। बीएसई रियल्टी में भी 1% से ज्यादा मजबूती आयी है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.9%), बिजली (0.6%), आईटी (0.4%), कैपिटल गुड्स (0.3%) और तेल-गैस (0.3%) भी सकारात्मक रुझान के साथ हैं। वहीं एफएमसीजी सूचकांक में 0.3% की कमजोरी है। ऑटो और धातु (मेटल) सूचकांक हल्की लाली के साथ सपाट हैं।

more detail click here--->>> http://www.theequicom.com/commodity-tips.php