Commodity Tips Review | Best Nifty Future Tips | Call Put Option Tips Free Recommendations 10 Sept 2014

Posted by Unknown on 00:08 with 1 comment

सेंसेक्स 55 अंक नीचे, सोना तीन महीने के सबसे सस्ते स्तर पर

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.53 अंकों की गिरावट के साथ 27,265.32 पर और निफ्टी 20.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,152.95 पर बंद हुआ. मंगलवार को सोने के भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 27,600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. वहीं रुपया 31 पैसों की जोरदार गिरावट के साथ 60.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.42 अंकों की गिरावट के साथ 27,316.43 पर खुला और 54.53 अंकों यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 27,265.32 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,328.27 के ऊपरी और 27,177.09 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सिप्ला (2.09 फीसदी), कोल इंडिया (1.66 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.32 फीसदी), आईटीसी (1.16 फीसदी) और गेल (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (1.53 फीसदी), ओएनजीसी (1.31 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.31 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.17 फीसदी) और एलटी (1.15 फीसदी).


सोना तीन महीने के निचले स्तर पर
 
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 27,600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 175 रुपये टूट कर 41,900 रुपये प्रति किलो रहे. बाजार सूत्रों के अनुसार डालर तीन माह के उच्चस्तर पर पहुंचने से वैश्विक बाजार में सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट आई. इससे घरेलू बाजार धारणा प्रभावित हुई. न्यूयार्क में सोने के भाव एक फीसदी की गिरावट के साथ 1252.10 डॉलर रह गये, जो 10 जून के बाद का निचला स्तर है.

चांदी के भाव एक फीसदी गिरकर 18.96 डॉलर प्रति औंस रहे. कारोबारियों के अनुसार आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से बाजार धारणा कमजोर हुई. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,600 रुपये और 27,400 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.

गिन्नी के भाव 50 रुपये टूट कर 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. आम रुख के बीच चांदी तैयार के भाव 175 रुपये की गिरावट के साथ 41,900 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 205 रुपये की हानि के साथ 41,870 रुपये किलो पर बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 73,000-74,000 रुपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.


call put option tips free recommendations