Free Commodity Tips Provider | Free Stock Tips 28 April 2014

Posted by Unknown on 00:13 with No comments
अच्छी रैली दिखाने के बाद अब बाजार सुस्ताते नजर आ रहे हैं। बाजार को लोकसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार है। चुनावों के नतीजों के पहले निफ्टी का 7000 के ऊपर जाना बेहद मुश्किल लग रहा है। साथ ही, चुनाव के बाद मजबूत सरकार बनने के बावजूद महंगाई पर काबू पाना बड़ी चुनौती होगी।
stock future tips





वैश्विक बाजारों में गिरावट और अल नीनो की आशंका से घरेलू बाजार पर दबाव देखा जा सकता है। वहीं, चुनावी नतीजों का असर तो बाजार पर जरूर पड़ेगा। अगर नई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आती है तो ही बाजार में तेजी का रुझान जारी रहेगा।




अगले 2 हफ्तों के लिए ट्रेडर्स आईटी शेयरों पर फोकस कर सकते हैं। मजबूत सरकार बनने से रुपये में तेजी आएगी, जिससे आईटी शेयरों पर दबाव बनेगा। बाजार में गिरावट आने पर निवेशकों को खरीदारी का मौका मिलेगा। आगे चलकर ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की भी संभावना नहीं है। हालांकि, ब्याज दरें घटेंगी या नहीं घटेंगी ये महंगाई पर निर्भर है।




click here for more details of stock market STOCK FUTURE TIPS, STOCK OPTION TIPS, STOCK COMMODITY TIPS, FREE COMMODITY TIPS,